वैदिक विद्या मंदिर में हुई सरस्वती पूजन कार्यक्रम

 वैदिक विद्या मंदिर में हुई सरस्वती पूजन कार्यक्रम 

 कोसीर। कोसीर मुख्यालय के वैदिक विद्या मंदिर में सरस्वती पूजन कार्यक्रम एवं मातृ-पितृ पूजन  दिवस मनाया गया ।

 


बसंत ऋतु को सभी ऋतुओ  से श्रेष्ठ माना जाता है ।ऋतु राज कहा जाता है जो प्रेम और उमंग के साथ जीवन से जुड़ी है बसंत पंचमी को विद्या की देवी सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है और उम्मीदों के साथ नई सुबह का स्वागत करते है। हिंदू धर्म में बसंत पंचमी का विशेष महत्त्व है । 

वैदिक विद्या मंदिर कोसीर स्कूल में सरस्वती देवी की पूजा अर्चना कर मातृ पितृ दिवस के रूप में याद करते हुए अपने शिक्षकों से विद्यार्थियों ने आशीर्वाद लिए ।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य  घनश्याम यादव, संचालक  भगवान दास श्रीवास एवं सभी शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्राम भोथली में भव्य टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन में विधायक उत्तरी जांगड़े ने की शिरकत

अपन गुरु मैं हर अपन पति ल मानथंव फिर दूसर पार्टी आय ,मोर क्षेत्र के जनता मोर परिवार आय जेमन संग सुबह ले देर रात ल रहिथो - सारंगढ विधायक उत्तरी जांगडे