संदेश

फ़रवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कपिस्दा में आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ में सारंगढ विधायक उत्तरी जांगड़े हुई शामिल

चित्र
 कपिस्दा में आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ में सारंगढ  विधायक उत्तरी  जांगड़े हुई शामिल भक्तजनों के साथ विधायक भी संगीत में थिरकती नजर आईं  कोसीर। कोसीर मुख्यालय के ग्राम कपिस्दा अ में मनोहर लाल साहू एवं ग्राम वासियों द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के अंतिम दिवस श्रीमती उत्तरी  जांगड़े विधायक सारंगढ़ शामिल हुई सर्वप्रथम उन्होंने व्यासपीठ को नमन कर आशीर्वाद लेकर समस्त ग्राम और क्षेत्र वासियों के लिए मंगल कामना की तत्पश्चात आयोजन परिवार ने अतिथियों का पुष्प हार से स्वागत किया । व्यासपीठ से विधायक उत्तरी जांगड़े ने उपस्थित श्रोता समाज को संबोधित कर आयोजन एवं आमंत्रण के लिए बधाई व शुभकामना देते हुए भगवान राधा कृष्ण से सभी की मनोकामना पूर्ति के लिए कामना की एवं राज्य सरकार की योजनाओं को बतलाते हुए सभी से आशीर्वाद मांगी इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य वैजंती  लहरे,गनपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि,सरपंच पुनिराम जाटवार,वरिष्ठ कांग्रेसी दाऊ लाल साहू, करुण दयाल,मथुरा लहरे, एवम आयोजन परिवार एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

ग्राम भोथली में भव्य टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन में विधायक उत्तरी जांगड़े ने की शिरकत

चित्र
 ग्राम भोथली में भव्य टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन में विधायक उत्तरी जांगड़े ने की शिरकत ग्रामवासियों वआयोजन समिति ने अतिथियों का किया अभूतपूर्व स्वागत कोसीर। मुस्कान क्रिकेट क्लब भोथली के तत्वाधान में भव्य टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिस का समापन समारोह के अवसर पर आज फाइनल मुकाबला पुटीडीह विरुद्ध  भोथलि के मध्य खेला गया और पुटी डीह ने जीत दर्ज की जहां बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़, विशिष्ट अतिथि अरुण मालाकार जिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण,श्रीमती तुलसी विजय बसंत जिला पंचायत सभापति,गनपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि,दुर्गेश अजय जनपद सदस्य प्रतिनिधि,महेंद्र गुप्ता राजीव युवा मितान क्लब विधानसभा समन्वयक रविंद्र पटेल अध्यक्ष सोसाइटी दुर्गेश पटेल रामनारायणपटेल,अनुज निषाद,गेंदालाल निषाद,नारद निषाद,अजय पटेल सचिव लीला सागर मैत्री,दिनेश मैत्री,सेवक मैत्री,की गरिमामय उपस्थिति में भव्य समापन समारोह आयोजित हुई अतिथियों का आगमन पर आयोजन समिति व ग्राम वासियों ने जोरदार गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया तत्पश्चात अतिथि गण मंचासीन हुए जहां समस्त अतिथियों का आयोजन स